अगस्त्यमुनि। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम जयकंडी निवासी प्रतिभा नेगी ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। प्रतिभा का चयन देश की प्रतिष्ठित ऊर्जा कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के पद पर हुआ है। उनकी नियुक्ति महाराष्ट्र में की गई है। प्रतिभा के पिता श्री वीरेंद्र नेगी अगस्त्यमुनि बाजार में इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाते हैं, जबकि माता श्रीमती विजया नेगी चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं।

प्रतिभा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने एम.एससी. (रसायन विज्ञान) में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्णता प्राप्त की। इसी वर्ष उन्होंने प्रतिष्ठित सीएसआईआर (CSIR) – काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की और वर्ष 2020 में गेट (GATE) परीक्षा पास की। वर्तमान में प्रतिभा सीएसआईआर–इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, देहरादून से पीएचडी कर रही हैं। इसी दौरान उनका चयन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल ऑफिसर के रूप में हुआ है, जो उनके परिश्रम, लगन और समर्पण का परिणाम है।

प्रतिभा की इस उपलब्धि से पूरा रुद्रप्रयाग जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। परिवार, विद्यालय और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने प्रतिभा को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष एवं चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की प्रबंधक शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने प्रतिभा नेगी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “प्रतिभा नेगी जैसी बेटियाँ हमारे समाज और प्रदेश की शान हैं। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि यदि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं। चिल्ड्रन एकेडमी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारी छात्रा आज देश की शीर्ष कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर चयनित हुई हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक कामना करते हैं।”

प्रतिभा की इस सफलता पर नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजेंद्र गोस्वामी, कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, अनूप सेमवाल, हर्षवर्धन बेंजवाल, जिला पंचायत सदस्य गंभीर बिष्ट, पपेंद्र रावत, व्यापार संघ अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, ग्राम प्रधान जयकंडी आशा देवी तथा जिला पंचायत सदस्य कंडारा अजयवीर भंडारी ने भी खुशी व्यक्त की और प्रतिभा के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतिभा की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *